पासवर्ड पॉलिसी
पहली बार लॉग-इन करते समय पासवर्ड को बदलना अनिवार्य है।
लगातार तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज करने पर यूजर का एकाउंट निष्क्रिय (डिसेबल्ड) हो जाएगा।
पासवर्ड अल्फान्यूमरिक होना चाहिए।
परिवर्तित पासवर्ड पिछले उपयोग किए गए पासवर्ड के समान नहीं होना चाहिए।
यूजर आईडी और पासवर्ड समान नहीं होना चाहिए।
पासवर्ड न्यूनतम 6 अक्षरों और अधिकतम 12 अक्षरों का होना चाहिए।
पासवर्ड दर्ज करने के लिए वर्चुअल की-बोर्ड के उपयोग की सलाह दी जाती है।
पासवर्ड सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश:
फोन या ई-मेल पर अपना पासवर्ड किसी को भी न बताएं
पासवर्ड के हिस्से के रूप में आम संक्षिप्त शब्दों का उपयोग न करें।
पासवर्ड के हिस्से के रूप में आम शब्दों या शब्दों की उल्टी स्पेलिंग का उपयोग न करें।
आसानी से याद किए जा सकने वाले नंबरों के हिस्सों जैसे कि फोन नंबर आदि का उपयोग न करें।
आपके पासवर्ड टूटने-संबंधी किसी भी संदेह को हमें सूचित करें।
पासवर्ड को कभी भी लिखें नहीं।
अपना पासवर्ड कभी किसी को न बताएं।
अपने पासवर्ड के हिस्से के रूप में कभी किसी व्यक्ति या स्थानों के नाम का उपयोग न करें।
मजबूत पासवर्ड की विशेषताएं
अपर केस व लोअर केस दोनों ही अक्षरों का समावेश करें (अर्थात a-z , A-Z).
अक्षरों के साथ-साथ अंकों व विराम चिह्न वर्णों का उपयोग करें।
पासवर्ड व्यक्तिगत जानकारियों जैसे पारिवारिक सदस्यों के नामों आदि पर आधारित नहीं होने चाहिए।